आधार कार्ड में पता कैसे बदलें ऑनलाइन : Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare Online: अगर आप अपने आधार कार्ड में घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में पता(Address) बदलना चाहते हो तो आज में आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है “Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare Online” पूरा स्टेप्स फॉलो करने पर तीन दिनों में आपके Aadhar card में address अपडेट हो जाएगा तो चलिए जानते है-

Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare Online
Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare Online

Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare Online

  • आधार कार्ड में पता(Address) को बदलना काफी आसान है आप अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से घर से बदल सकते हो इसके लिए आपको इस (LINK) पर क्लिक करके आसानी से स्टेप्स को फोलो करके बदल पाओगे तो अब आपको ऑफिसों में चकर लगने की कोई आवश्यकता नहीं है तो चलिए शुरू करते है –
Ghar baithe Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare Online
Ghar baithe Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare Online
  • STEP NUMBER.1 – अपने आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए ऊपर दी गयी लिंक पर क्लीक करके इस फोटो में दिए गए पोर्टल पर आ जाना है जिसके बाद आपको Log In वाले बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको अपने Aadhar Card के Number को फिल करके कैप्चा कोड को फील करके Log In बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके Aadhar Card से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसको भरकर सबमिट कर देना है उसके बाद आपके सामने नया इंटरफ़ेस आएगा | इस इंटरफ़ेस में आपको –
  • STEP NUMBER.2– इस नए इंटरफ़ेस में आपके सामने Address Update का नया सेक्शन देखने को मिलेगा | आपको इस Address Update सेक्शन पर क्लिक कर देना जिसके बाद आपके सामने दो नए Options मिलगे | इसमें आपको दो नए ऑप्शन के रूप में Update Aadhar OnlineHead Of Family [HOD] based Adderss Update देखने मिलेगा तो यदि आपको अपने किसी फॅमिली मेम्बर वाला पता रखना है तो आप Head Of Family [HOD] based Adderss Update वाले ऑप्शन को चूज करंगे इसमें आपको पते की जानकारी(Address Proof) दिए बिना ही बदला जा सकता है | यदि आपको नया पता करना है अपने आधार में तो आपको Update Aadhar Online वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना –
  • STEP NUMBER.3– इसके बाद आपके सामने पूरा प्रोसेस आ जाएगी की आपको ये काम कैसे करना है तो आपको निचे एक ऑप्शन देखने को मिलगा जिसका नाम Proceed TO Update Aadhar पर क्लिक कर देना है, इसमें आप Address पर क्लिक करंगे और Proceed TO Update Aadhar बटन पर क्लिक कर देंगे | अब आपके आधार में जो पता था वो आ जायगा उसके बाद आपके सामने कुछ जरुरी डिटेल्स भरनी होगी जिसमे आपको नया एड्रेस फील करना होगा जो आपको भरना है |
  • STEP NUMBER.4- इसके बाद में आप अपने दिए गए जरुरी सारी पते की जानकारिया जैसे Care Of, House No ,Post Office, District , Pin Code उसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ में फोटो अपलोड करना होगा जिसमे आपको एक लम्बी सी लिस्ट मिलेगी जिनमे से एक किसी भी डॉक्यूमेंट जो आपके पास है उसे सेलेक्ट करके अपलोड कर देंगे |
  • STEP NUMBER.5- अपलोड करने बाद आपका बदला हुआ पता सामने आएगा जो आपको शो होगा यदि ये सही नहीं आ रहा है तो आपको इसको एडिट कर लेना है और आपको ये कुछ टर्म्स पर टिक करके अल्लोव कर देंगे जिसके बाद आपको एक पचास रूपये का पेमेंट करना है जो भी आपके पास पेमेंट ऑप्शन है उसको ले कर पेमेंट कर देंगे और सारी दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है | यदि आप इस पेमेंट की स्लीप को डाउनलोड करना है तो कर लेंगे |

Documents Required for Aadhar Card Address Change

DOCUMENT NAME DOCUMENT DESCRIPTION
आधार कार्डआपका मौजुदा आधार कार्ड
पता प्रमाणआपके नये पते का प्रमाण, जैसी बिजली का बिल, पानी का बिल, या गैस का बिल
पहचान प्रमाण पत्रआपकी पहचान का प्रमाण, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, या मतदाता पहचान पत्र आय प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण, जैसी भुगतान पर्ची, बैंक स्टेटमेंट, या टैक्स रिटर्न
—————–————————————————————

तो कुछ इस तरीके से आप अपने आधार में पता बदल पावोगे,यदि ये आर्टिकल आपके लिए मदद गार साबित हुआ तो अपने दोस्तों के सात जरूर शेयर करे धन्यवाद !

Leave a Comment