Elvish Yadav Snake Venom Case -एल्विस यादव सांपों के जहर वाले Case बाहर ही आए थे कि उन पर एक और मुकदमा दायर कर लिया गया है, एल्विस यादव के ऊपर अब एक और मुकदमा किया गया है आखिर यह मुकदमा कौन सा है।
Elvish Yadav Snake Venom Case
- जैसा कि आप सभी जानते हैं एल्विस यादव ने बिग बॉस ओट सीजन 2 जीता था इसके बाद उनका कंट्रोवर्सी से बहुत ही बड़ा नाता रहा है उनके ऊपर कई मुकदमे दायर किए गए हैं, किसी एनजीओ के द्वारा एल्विस यादव के ऊपर सांपों के जहर से रिलेटेड एक केस दायर किया गया जिसके लिए उन्हें हवालात के चक्कर काटने पड़े थे, इसके बाद अभी वह प्ले ग्राउंड के सीजन 3 के अंदर जज हैं, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी एलविश यादव के ऊपर एक और मुकदमा दायर किया गया है।
क्या है यह नया मुकदमा –
- आप सभी जानते ही होंगे कि Elvish Yadav के ऊपर स्नेक वेनम वाला जो Case हुआ था उसके अंदर जब गुरुग्राम कोर्ट के अंदर उसी से रिलेटेड हियरिंग चल रही थी तब एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मनोज कुमार राणा के द्वारा गुरुग्राम पुलिस को आदेश दिया गया कि बिग बॉस ओट सीजन 2 के विनर एल्विस यादव के खिलाफ बहुत ही कम पाए जाने वाले सांपों की स्पीशीज को गानों के अंदर उसे यूज करने के लिए।
- एल्विस यादव और फैजल पुरिया का एक गाना आया था जिसके अंदर बहुत ही कम पाए जाने वाले सांपों की स्पीशीज का म्यूजिक वीडियो के अंदर शोकेस किया गया था। इस गाने को लेकर एलविश यादव के ऊपर नया मुकदमा दायर किया गया है।
- कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक यह केस किस चीज के अंदर रजिस्टर होगा रिपोर्ट्स की माने तो बादशाहपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम, वन्य जीव अधिनियम और जुआ अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायगा और इस केस की अगली हियरिंग 10 अप्रैल को होगी।
Elvish Yadav On New Case-
- इस केस पर एल्विस यादव का अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है लेकिन उनकी एक ब्लॉग की क्लिप के अनुसार जब मुनव्वर फारुकी को मुंबई के अंदर किसी हुक्का बार के अंदर बैठे मुनव्वर फारुकी को अरेस्ट किया उसके बाद Elvish यादव ने कहा कि क्या सच में बिग बॉस शापित है क्योंकि जो भी बिग बॉस का विनर जीत कर आता है उसकी लाइफ पुरी की पूरी बदल जाती है और जिंदगी में असामान्य घटनाएं घटित होती है।