Gopal Snacks IPO Analysis :क्या ये आईपीओ एक ट्रैप है जाने पूरी जानकरी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gopal Snacks IPO: Gopal Snacks कभी ने कभी खाया ही होगा,जैसे उनकी गठिया,नमकी,पापड़ शायद आपने कभी खाये होंगे तो Gopal Snacks IPO लेकर आ गयी है,और पिछले कुछ टाइम में देख रहे होंगे कि गोपाल का डिस्ट्रिब्यूशन काफी तेजी से एक्सपैंड कर रहा है क्योंकि इसकी नमकीन व पापड़ हर गांव की गली या नुकड़ चौराहे पर देखने को मिल रहे है,ऐसे में इंडिया की 4 सबसे बड़ी नमकीन इंडस्ट्री की कम्पनीज में इसका नाम आता है ऐसे में कम्पनी अचानक आईपीओ लेकर आने वाली है तो आज हम इसके आईपीओ को डिटेल्स में ऐनालाइज़ करेंगे ,इसके फ़ण्डामेंटल्स ,लॉन्ग टर्म,शार्ट टर्म के लिए कैसी है क्या हमें इसके लिए अप्लाई करना चाइये या नहीं आज हम इसके बारे में डिटेल में डिसकस करेंगे –

Gopal Snacks IPO Analysis

Gopal Snacks IPO Analysis

Gopal Snacks Company Background And Founder

  • इस कम्पनी की शुरुआत बिपीन हाड़वानी ने की,इनकी स्टोरी काफी इंस्पायरिंग है क्योंकि ये किसी बड़े सिटी या हाइयर टीयर सिटी से नहीं आते बल्कि ये गांव से आते है इनके पिताजी का नमकीन का ही बिज़नेस था इनके पिताजी साइकिल पर नमकीन बेचा करते थे |
  • बिपीन जी ने ऑब्जर्व किया की ये नमकीन का बिज़नेस कैसा चलता है तो जैसे ही इन्होने एजुकेशन पूरी की इन्होने नमकीन का व्यापार करने का सोचा और अपने पापा के धंधे को एक्सपेंड करने का सोचा लेकिन गांव से कर नहीं सकते इसलिए राजकोट जाने का फैसला किया तो इन्होने अपने पिताजी से 4500 रुपये लिए और राजकोट गए और अपने एक दोस्त के साथ नमकीन का बिज़नेस चालू किया और उसे अच्छी मात्रा में स्कैल किया लेकिन अपने दोस्त से अनबन के कारण अलग हो गये |
  • अपने पार्टनर से अलग होने के बाद इनको पुराने बिज़नेस से 2,50,000 रूपये मिले और अपना घर ख़रीदा व एक स्नेक्स कंपनी में बाकी रूपए इन्वेस्ट किया, जिसका नाम गोपाल गृह उद्योग रखा जिसका नाम बाद में Gopal Snacks हो गया व बिज़नेस को स्टार्ट कर दिया और इन्होने सोचा की हमने इसको क्रैक कर दिया,लेकिन इन्होने एक चीज नोटिस किया की लोग सिर्फ बड़े प्लयेर्स के ही नमकीन और स्नैक्स खरीद रहे है |
  • दो तीन साल तक बिल्कुल भी बिज़नेस की ग्रोथ देखने को नहीं मिली तो इन्होने सोचा की हम अपने रिटेलर्स से बात करते है और समझते है कि मार्केट की क्या डिमांड है और कैसे इसमें ग्रोथ पा सकते है,अपनी पूरी कमिया पता चली और अपना डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रांग किया |
  • जिसके बाद इनके बिज़नेस ने इतनी ग्रोथ हुई की इनकी पुरानी Manufacturing कम पड़ने लगी व राजकोट के बाहर जमीन लेकर नई manufacturing चालू की,सिटी के बाहर होने के कारण ख़र्चे जयादा होने लगे इसलिए इन्होने एक बाद लोन बैंक से ले डाला और सिटी के अंदर वापिस नई manufacturing चालू की |
  • इसके बाद इनका बिज़नेस घोड़े की तेजी से भागने लगा और काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली,और इसके बाद कंपनी ने 2010 में 100 Cr. का बिज़नेस किया |
  • उसके बाद 2017 तक एक साल में 700 Cr. का धंधा किया, बाद में साल दर साल कंपनी ने 2022 तक 1300 CR का रेवन्यू किया | इसी बिच कंपनी नमकीन और स्नैक्स में भारत में चौथे नंबर पर आ गई ,जिसमे पहले नंबर हल्दी राम दूसरे नंबर पर बालाजी वैफर्स व तीसरे नंबर पर बीकाजी है |
  • आज के समय में कंपनी की कंडीशन – साथ ही कम्पनी 70 से ज्यादा देशो अपना मॉल एक्सपोर्ट करती है |
InformationValue
Manufacturing Facilities in India6
Products84
SKUs276
Installed Capacity per Day of Primary Manufacturing Facilities979.58 MT
States & UT with Distributors12
Distributors Across India617
Average Packets Sold per Day8.01 Million
Company Owned Logistic Vehicles263
Employees40,000 MT
In-House Cold Storage Capacity3303

Gopal Snacks Business

  • Gopal Snacks Business: चलिए अब एकGopal Snacks के Business में डुबकी लगाते है ,इस कंपनी का रेवन्यू लगभग 30% केवल सिंगल सेगमेंट से आता है वो है गोपाल स्नैक्स गाठिया ओर इस गठिया की 8 प्रकार के वैराइटी की गाठिया बनाती है जैसे तीखी गाठिया,पपड़ी गाठिया | इस कंपनी की गाठिया फेमस खूब है, इंडिया का जितना भी गाठिया का ऑर्गेनिसे मार्केट उसका लगभग इस कंपनी के पास 30% शेयर है |और इनका अगला 30% रेवन्यू आता है वो नमकीन से आता है बाकि जो बचा रेवन्यू पापड़ व अन्य वेराइट्स से आता है |
  • अब अगर कंपनी के USP(यूनिक सेलिंग पॉइंट) की बात करे तो एक तो है गाठिया और दूसरा ये छोटे छोटे पैकेट्स में अपना मॉल बेचने में भरोसा रखते है ,इनका सबसे ज्यादा चलने वाला पैकेट केवल पांच रुपये वाला है ,इनका 75 % रेवन्यू केवल ऐसी पैकेट से आता है|

Gopal Snacks Revenue

MetricFY 2020 (Cr)FY 2021 (Cr)FY 2022 (Cr)FY 2023 (Cr)
Revenue8861,1281,3511,394
Revenue Growth %27.24%19.80%3.21%
OPM %10%5%7%14%
Net Profit442142112
Net Profit Growth %-52.27%100.00%166.67%
CFO562259122
ROCE%_16%22%
44%
Debt71141166108
Debt MarginN/AN/AN/AN/A

Snacks Business Industry Revenue Comparison

अगर बात करे इस इंडस्ट्री के रेवन्यू Comparison करने के बाद पता लगता है Gopal Snacks का रेवन्यू थोड़ा स्लो हो गया है बड़े कम्पनीज के मुकाबले में |

Snacks Business Industry Revenue Comparison
Snacks Business Industry Revenue Comparison
  • तो गोपाल स्नैक्स का PE रेश्यो की बात करे तो 44.96 है और इंडस्ट्री एव्रज PE रेश्यो की बात करे तो 36% है | तो ऐसे से ये लगता है कम्पनी की वैल्यू अच्छी रखती है लेकिन एक चीज ध्यान में रखनी होगी की इसकी रेवन्यू ग्रोथ थोड़ी स्लो हो गयी है ,और साथ ही एक स्माल कैप कम्पनी है तो एक तगड़ी ग्रोथ एक्सपेक्ट की 17 से 18 % करते है लेकिन यह देखने को नहीं मिल रही है ,ऐसे में इस रेड फ्लैग होने से संका होती है |
  • जंहा तक इसके लिस्टिंग गेन की सॉर्ट टर्म में बात करे इस आईपीओ से तो वो फ़िलहाल 29 % चल रहा है ओवरआल लॉन्ग टर्म बात करे तो अभी तक अच्छी कडीसन में नहीं लगती |
  • ये पूरी रिसर्च का क्रेडिट FinnovationZ by Prasad यूट्यूब चैनल को जाता है आप जाकर ये वीडियो देख सकते हो |

Investment Disclaimer: इस जानकारी का उपयोग केवल सूचना के लिए है और यह किसी भी निवेश निर्णय की सलाह नहीं है। हर निवेश की रिस्क होती है, और इससे पहले किसी भी निवेश या वित्तीय निर्णय पर विचार करने से, कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें। हमारी या हमारे द्वारा प्रदान की गई किसी भी जानकारी का उपयोग आपकी खुद की जिम्मेदारी पर होता है। हम किसी भी वित्तीय या निवेश निर्णय के परिणामों के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे|

Leave a Comment