Rajasthan Politics : रविन्द्र सिंह भाटी के मैदान में उतरने से बाड़मेर लोकसभा बनी हॉट सीट,क्या है जमीनी हकीकत |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Politics: रविंद्र सिंह भाटी ने आने वाले लोकसभा चुनावो को लेकर बाड़मेर लोकसभा सीट से ताल ठोक दी,अब देखने वाली बात ये होगी की ये सीट निर्दलयी प्रत्यासी अपने खेमे में डाल पाएगा या नहीं क्योंकि इस सीट से बाड़मेर के पूर्व में रह चुके भाजपा के सांसद कैलाश चौधरी व रालोपा + कॉग्रेस के सयुक्त उमेदाराम बेनिवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है, आखिर इस सीट पर किसके खेमे में जाएगी व इस सीट की जमीनी हकीकत क्या है आज हम इस सीट की पूरी नब्ज टटोलने की कोशिश करेगे|

Barmer Loksabha Election 2024(Rajasthan Politics)
  • जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि रविंद्र सिंह भाटी अभी कुछ समय पहले हुआ राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर विधायक बन गए थे, जिसके बाद अब उन्होंने बाड़मेर ]लोकसभा सीट से सांसद के लिए चुनावी रण में उतर चुके है जिस कारण बाड़मेर सीट हॉट बन चुकी है | तो आज हम इस सीट की जमीनी हकीकत व जातीय समीकरणों और मोदी फैक्टर व राहुल गाँधी की पद यात्रा का क्या असर है |

Rajasthan Politics

बाड़मेर लोकसभा सीट में 8 विधानसभाए आती है जिनमे पिछले चुनावो की बात करे तो तो भारतीय जनता पार्टी(BJP) के पांच विधायक है जिनमे दो निर्दलीय(IND.) व एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(INC) के पास है |

क्षेत्र संख्यानामजिलाउम्मीदवारपार्टी
132जैसलमेरजैसलमेरछोटू सिंह भाटीबीजेपी
134शेओबाड़मेररवीन्द्र सिंह भाटीनिर्दलीय
135बाड़मेरबाड़मेरप्रियंका चौधरीनिर्दलीय
136बायतुबाड़मेरहरीश चौधरीकांग्रेस
137पचपदराबाड़मेरअरुण चौधरीबीजेपी
138सिवानाबाड़मेरहमीर सिंह भायलबीजेपी
139गुढ़ामालानीबाड़मेरकेके बिश्नोईबीजेपी
140चौहटन (एससी)बाड़मेरआदूराम मेघवालबीजेपी

कैलाश चौधरी-

Umedaram Beniwal
kailash Choudhary (MP)
  • इनको भाजपा के द्वारा उमीदवार बनाया गया है,इन्होने पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से कोंग्रस के उमीदवार मानवेन्द्र सिंह को हराया था | चौधरी को पिछले चुनावो में 846,526 करीब वोट मिले थे |
  • जमीनी तौर पर इनकी जनता में अच्छी पकड़ है किन्तु पिछली बार यंहा पर रालोपा का गठबंधन था जिस कारण कुछ वोट जो की रालोपा के मूल वोटर थे वो मिले थे | इस बार दो जाट प्रत्यासी होने के कारण वोट बंट जायगे और केवल इनको मूल रूप से बीजेपी के वोटर मिलने की सम्भावना है |
  • चौधरी के पक्ष में कई समीकरण बैठ रहे है सर्वे के हिसाब से इस सीट से ये कांग्रेस को कांटे की टकर देंगे | जंहा बयान बाजी और आरोप प्रत्यारोप की बात करे तो यह इन चीजों से कोसो दूर है | यह भाजपा के किये गया कार्य पर वोट व प्रचार कर रहे है |

उम्मेदाराम बेनिवाल –

Umedaram Beniwal
Umedaram Beniwal
  • उम्मेदाराम बेनीवाल ने बायतु की सीट से पिछले विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन कुछ वोटो से हरीश चौधरी से हार गए थे | अब कांग्रेस ने इन्हे अपना उमीदवार बनाया है यह पहले रालोपा में थे इन्होने एक महीने पहले ही कांग्रेस को ज्वाइन किया है |
  • जमीनी तौर पर बात करे तो इनकी जनता के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता के रूप में छवि है जिस कारण बायतु के पिछले विधायक के चुनाव में इन्होने कांग्रेस को कांटे की तकर दी थी | अब ये कोंग्रस में है जिस कारण इनके पास कांग्रेस व रालोपा दोनों के वोट है | और कुछ सर्वे के मुताबिक इनकी जमीनी पकड़ काफी मजबूत है |

रविंद्र सिंह भाटी-

Ravindra Singh Bhati ( MLA-SEAO)
Ravindra Singh Bhati ( MLA-SEAO)
  • रविंद्र सिंह भाटी की बाड़मेर में बढ़ती युवा नेता की छवि इन्हे राजस्थान का सबसे पॉपुलर नेता बनता है,इन्होने जोधपुर विश्वविद्यालय से चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने जिसके बाद इन्होने शिव विधानसभा से चुनाव लड़कर विधायक बने है,अब इन्होने बाड़मेर की लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ने का फैसला किया है |
  • चुनावी समीकरणों की बात करे तो इनके खड़े होने से भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान है | नए और युवा नेता होने के कारण व इनके विरोधी नेताओ से इनकी भाषण कला काफी अच्छी जिस कारण काफी युवा में चर्चित है | ये सोशल मिडिया पर काफी चर्चित चेहरा है |

CASTE EQUATION(Barmer Parliament Seat)-

CastePopulation %
Buddhist0.01%
Christian0.06%
Jain0.6%
Jats18.75%
Muslim11%
Rajputs12.5%
SC16.6%
ST6.8%
Sikh0.05%

पार्टियों का वोट शेयर(Barmer) पिछले चुनावो में –

चुनाव का वर्षINC (कांग्रेस)BJP (भारतीय जनता पार्टी)BSP (बहुजन समाज पार्टी)RLP (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी)भारतीय जनजाति पार्टी
2023 विधानसभा36.731.40.88.20
2019 संसद37.260.3000
2018 विधानसभा41.635.23.310.10

Leave a Comment