Rajasthan Stenographer Syllabus 2024 : राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस यंहा जाने |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


RSMSSB Stenographer Syllabus 2024: राजस्थान में RSMSSB ने स्टेनोग्राफर के 194 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है,तो आज हम Rajasthan Stenographer Syllabus 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे |

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024
Rajasthan Stenographer Syllabus 2024

Rajasthan RSMSSB Stenographer Notification 2024

DetailsInformation
PostStenographer
Vacancies Number 194 Stenographer
Application PeriodFebruary 29, 2024 – March 29, 2024
Application WebsiteCLICK HERE

Rajasthan Stenographer Exam Pattern

Rajasthan के RSMSSB Stenographerके Exam Pattern की बात करे तो यह दो चरणों में होगा ,इसका पहले चरण में 2 पेपर होंगे | पहला पेपर सामान्य ज्ञान व दैनिक विज्ञान का पेपर होगा इसकी अवधि तीन घंटे की होगी व मार्क्स की बात करे तो यह 100 MARKS का होगा दूसरा पेपर सामान्य अंग्रेजी व हिंदी का होगा इसके मार्क्स भी 100 होंगे |
इसका दूसरा चरण स्किल टेस्ट का होगा जिसकी विस्तृत नीचे दी है |

Rajasthan RSMSSB Stenographer Exam Pattern 2024
Rajasthan RSMSSB Stenographer Exam Pattern

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024

1.PAPER FIRST

सामान्य ज्ञान और दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE)
राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दे : समसामयिक घटनाएँ एवं तथ्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख संगठन एवं संस्थाएँ।
भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन : भारत की भौतिक दशाएँ. प्रमुख भौततिक विभाग, जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक
संसाधन, वन्यजीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्रमुख उद्योग एवं आर्थिक विकास।

  • दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE)
  • 1.तत्व, यौगिक एवं मिश्रण (Elements, compounds and mixtures)
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes];
  • धातु एवं अघालु (Metals and non-metals]
  • अम्ल, क्षार एवं लवण (Acid, base and salts), ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching powder), खाने का सोडा (Baking powder).
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of paris). साबुन एवं अपमार्जक (Soaps and detergents) ।
  • प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम (Reflection of light and its laws]; लेंस के प्रकार (Types of lenses]; मानव आंख (Human
  • eye)
  • विद्युत धारा (Electric current), ओम का नियम (Ohm’s law), विदुत विभव (Electric potential), विद्युत धारा का तापीय प्रभाव
  • (Heating effect of electric current), विद्युत मोटर (Electric Motor)
  • मानव मस्तिष्क (Human brain), हार्मोन्स (Harmones), मानव रोग कारण एवं निवारण (Human disease – Causes and cures]।
  • जन्तुओं एवं पादमों का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals and plants]I
  • बायो मास (Bio-mass), ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोर (Sources of energy).
  • पारिस्थितिक (Ecosystem)
  • मेन्डेल के आनुवंशिताके नियम (Mendal’s law of inheritance).
  • गुणसूत्र (Chromosames)
  • राजस्थान का सामान्य ज्ञान
  • राजस्थान का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन : राजस्थान की भौतिक दशाएँ. प्रमुख भौतिक विभाग, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक
  • संसाचन-खनिज, वन, जल, पशु, जीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण।
  • राजस्थान में कृषि एवं सामाजिक-आर्थिक विकास : राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंथाई मरियोजनाएँ.
  • लघु उद्योग, इस्तशिल्प, राज्य सरकार द्वारा संचालित विमिन्न आर्थिक-सामाजिक योजनाऐं एवं कार्यक्रम, प्रमुख उद्योग, ऊर्जा के
  • विभिन्न स्त्रोत, राजस्थान की जनसंख्या (2011), पंचायती राज एवं उनकी भूमिका।
  • राजस्थान का इतिहास : प्राचीन सम्यताएँ, मध्यकालीन राजस्थान के उज्जवल पक्ष, राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियों, 1857
  • एवं राजस्थान, किसान एवं जनजाति आन्दोलन, प्रजामण्डल आन्दोलन, एकीकृत राजस्थान, महलाओं की राजनीतिक चेतना के
  • विकास में भूमिका।
  • राजस्थान की संस्कृत्ति एवं विरासत : राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल, लोक साहित्य, लोक कला, लोक
  • नाद्य, लोक देवी-देचता, लोक संगीत, लोक वाद्य, लोक नृत्य, मेले, त्योहार, रीति-रिवाज, आभूषण, मध्यकालीन राजस्थान में जल
  • संसाधन, राजस्थान के प्रमुख किले, मन्दिर एवं हवेलियां, सन्त एवं सूफी सन्त, राजस्थान की चित्र शैलियों, पर्यटन, विरासतत संरक्षण के उपाय |

2.PAPER SECOND

सामान्य हिंदी

  • सन्धि और संधि विच्छेद ।
  • · समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह ।
  • · उपसर्ग एवं प्रत्यय ।
  • · विलोम शब्द एवं अनेकार्थक शब्द।
  • · विराम चिन्ह।
  • · ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण।
  • · पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)।
  • · शब्द शुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण)।
  • · वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण)।
  • · मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ ।
  • · पत्र एवं उसके प्रकार – कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष संदर्भ में।

ENGLISH GENERAL

  • . Use of Articles and Determiners.
  • . Tenses/Sequence of Tenses.
  • . Voice : Active and Passive.
  • . Narration : Direct and Indirect.
  • . Use of Prepositions.
  • . Translations of Ordinary/Common English Sentences into Hindi and vice-versa.
  • . Synonyms and Antonyms.
  • · Comprehension of a given passage.
  • . Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • . Letter writing : Official, Demi Official, Circulars and Notices.

Leave a Comment