The Mahadev Betting App Scam : एक्टर Sahil Khan को किया क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार क्या है पूरा मामला |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Mahadev Betting App Scam : अभी अभी ख़बर आयी है कि एक्टर एंड बॉडीबिल्डर Sahil khan को मुंबई क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया है सूत्रों के हवाले से पता लगा है उनको मुबई पुलिस ने काफी चर्चित केस “Mahadev Betting Scam” मामले में गिरफ्तार किया है, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी से पहले जामनत की याचिका को खारिज कर दिया है, जिसके पश्चात उन्हें छत्तीसगढ़ में मुंबई साइबर सेल की स्पेशल जाँच टीम (SIT) ने गिरफ्तार किया |

The Mahadev Betting App Scam
The Mahadev Betting App Scam

The Mahadev Betting App Scam

दरसल बात यह है कि इस से पहले भी SIT ने एक्टर को दिसम्बर 2023 में तीन कोई दूसरी पूछताछ के लिया बुलाया था,लेकिन वह नहीं आए, उन्होंने मेंबर्स के साथ बेटिंग एप्प्स की पेड पाटनर्शिप सिर्फ एक ब्रांड को प्रमोटर होने का दावा था ISPORTS 247,the लायन बुक का प्रचार कर रहा है और सीधे तोर पर सट्टेबाजी को प्रमोट किया जा रहा है , और सटेबाजी मंच के साथ सीधे तौर पर जुड़ाव होने से इंकार करता है | जंहा पुलिस ने कहा है एक्टर कम्पनी का को – फाउंडर है| Police के मुताबिक वह लॉट्स Aap 247 में पार्टनर है | मुंबई लाये जाने के बाद एक्टर ने कहा के ” मुझे देश की न्यायपालिका पर भरोषा है | “

  • Sahil ने बताया कि उनका कॉन्ट्रैक्ट केवल 24 माह तक ही था ,जिसमे उन्हें सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए तीन लाख रूपये दिए जाते थे इसके बाद अदालत ने इल्लीगल रूप से इनका संचालन करने का हवाला देते हुए उनकी जमानत की याचिका को ख़ारिज कर दि है | बताया जा रहा है 2023 में महादेव सट्टेबाजी स्कैम के मामले की जाँच चल रही थी अपराध की शाखा ने साहिल खान व दो अन्य लोगो को 15 दिसंबर को अपने बयान को दर्ज करवाने के लिए बुलाया लेकिन खान पेश नहीं हुए |
  • Dream 11 Tricks : ये 5 गलतियां आपको करोड़पति बनने से रोकेगी, Dream 11 टीम बनाते समय यह बात याद रखें |

News 18 के अनुसार IANS की रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारियों ने उल्लेख किया कि साहिल खान, एक फिटनेस विशेषज्ञ और यूट्यूबर के रूप में, कथित तौर पर ऐप को बढ़ावा देने और अधिक लोगों को इसका उपयोग करने के लिए लुभाने के इरादे से सेलिब्रिटी सभाएं आयोजित करते थे। विभिन्न एजेंसियों द्वारा विभिन्न सट्टेबाजी और गेमिंग ऐप्स पर कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक साथ जांच के तहत इस मामले में कई अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं को जांच के दायरे में लाया गया |

Leave a Comment