VI FPOReview : इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी वोडाफ़ोन – आईडिया (VI) FPO (फॉलो ऑन पब्लिक ऑफरिंग) के जरिये मार्केट से 18 हजार करोड़ रूपये जुटाएगी | यह FPO आने वाली 18 तारिक को ओपन होगा | तो आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपके साथ वोडाफ़ोन – आईडिया (VI) का रिव्यु साझा करने का प्रयास करेंगे, और यह भी जानेगे की एफपीओ (FPO) होता क्या,और VI के FPO में कितना पोटेन्सिल है –
VI FPO Review-
VI FPO Review-कंपनी ने FPO का प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये का रखा है जो कि पिछले भाव की तुलना में 15 % कम है सेंसेक्स के गिरने के बाद भी तेजी से वोडाफोन-आईडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिली है एक साल में कंपनी के स्टॉक्स में 117% की ग्रोथ देखने को मिली है जिससे ये लगता है इन्वेस्टर्स को इस कम्पनी में काफी दिलचस्बी है |
ऐसे में कम्पनी के समक्ष कई चुनोतिया भी जिनमे अपने पुराने इंडस टावर जैसे वंडर्स को बाकी पैसा चुकाना है अपने कॉम्पिटिटर के मुकाबले में 4G नेटवर्क को बेहतरीन और सुगम बनाना है,और वोडाफ़ोन-आईडिया को 5G नेटवर्क को लॉन्च करना है इसके साथ ही कम्पनी एक गंभीर बेब्ट ट्रैप में फश चुकी है क्योंकि कम्पनी के द्वारा 45,000 करोड़ का लोन भी है |
कम्पनी पर अपनी इनकम का 14.3 गुना ऋण है इस FPO से फण्ड जुटाने के बाद भी कम्पनी के ऊपर 12.7 गुना ऋण रह जाएगा | ऐसे में कम्पनी को एक्सपैंड करने में ढेर सारी परेशानिया है ,जिस कारण इस FPO में इतना कुछ पोटेन्सिल नजर नहीं आ रहा है |